ट्रक कंटेनर ने मोटरसाइकिल सवार को कुचला दो गंभीर घायल

By :  vijay
Update: 2024-10-20 06:47 GMT

बनेड़ा - पेसवानी ट्रक कंटेनर ने मोटरसाइकिल सवार को कुचला दो गंभीर घायल। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज माता जी का खेड़ा चौराहे पर शाहपुरा की तरफ जाते हुए अनियंत्रित ट्रक कंटेनर द्वारा मोटरसाइकिल सवार को चपेट में ले लिया जिससे मोटरसाइकिल सवार सरदार नगर निवासी घीसु मोहम्मद पिता अली मोहम्मद उम्र 65 वर्ष तथा पीरु मोहम्मद पिता जमील मोहम्मद उम्र 35 वर्ष गंभीर घायल हो गए। 108 एंबुलेंस को सूचना पर पायलट प्रकाश चंद्र कुमावत तथा कंपाउंडर एहसान खान कायमखानी तुरंत मौके पर पहुंचे और घायलों को बनेड़ा अस्पताल पहुंचाया वहां से डॉक्टरों द्वारा उपचार देकर रेफर किया दोनों गालों को तत्परता से महात्मा गांधी अस्पताल भीलवाड़ा पहुंचाया।

Similar News