आओ गढ़े संस्कारवान पीढी' पर कार्यशाला आयोजित

By :  vijay
Update: 2024-11-05 18:29 GMT

बनेड़ा ( केके भण्डारी ) मंगलवार को अक्षय स्मारक स्कूल बनेड़ा में अखिल विश्व गायत्री परिवार एवं महिला बाल विकास विभाग के संयुक्त तत्वावधान में गर्भ का ज्ञान विज्ञान उचित पोषण एवं गर्भ संस्कार विषय पर समस्त बनेड़ा ब्लॉक के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, एएनएम, आशा सहयोगिनी तथा महिला ग्राम साथीन कार्यकर्ताओं के लिए कार्यशाला आयोजित की गई। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता बनेड़ा क्षेत्र के विधायक डॉ लालाराम बैरवा, मुख्य अतिथि के रूप में बनेड़ा उपखंड अधिकारी श्रीकांत व्यास एवं विशिष्ट अतिथि   मीनाक्षी यादव ने भाग लिया । इस अवसर पर डॉक्टर राधेश्याम श्रोत्रिय, पूर्व विभाग अध्यक्ष बाल रोग विशेषज्ञ एम जी हॉस्पिटल भीलवाड़ा ने पीपीटी के माध्यम से सभी प्रतिभागियों को इस विषय पर प्रशिक्षण दिया इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के ईश्वर सिंह तंवर, विनय पाराशर तथा महिला एवं बाल विकास विभाग से श्याम गौतम, जमना आर्य ,निर्मला खटीक एवं मेघराज जी मेहता अखिल विश्व गायत्री परिवार की तरफ से देवेंद्र त्रिपाठी ,लादू सिंह शक्तावत,राजेंद्र शक्तावत ,सत्यनारायण वैष्णव, तथा श्रीमती नीलम शर्मा का विशेष सहयोग रहा । इस कार्यक्रम में प्रतिभागियों को गर्भवती महिलाओं की उचित देखभाल उचित पोषण दैनिक दिनचर्या एवं कौनसे आवश्यक योग प्राणायाम किए जाएं आओ गढे संस्कारवान पीढ़ी इसके बारे में बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। सभी ने इस कार्यक्रम को बहुत सराहा।

Similar News