बनेड़ा पीएम स्कूल में प्री प्राइमरी कक्षाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ

By :  vijay
Update: 2024-11-24 08:33 GMT

बनेड़ा ( केके भण्डारी ) कस्बे के पीएमश्री अक्षय स्मारक राउमावि में नर्सरी से एलकेजी प्राइमरी कक्षाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया का शुभारंभ गुरुवार से किया गया हैं। कार्यवाहक प्रधानाचार्य मोहम्मद इमरान अंसारी ने बताया कि राज्य सरकार के आदेशानुसार विद्यालय में इसी सत्र से प्री-प्राइमरी कक्षाओं का संचालन किया जाएगा। प्री-प्राइमरी कक्षाओं में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी 27 नवम्बर तक आवेदन कर सकेंगे। प्री प्राइमरी कक्षाओं के तहत प्रथम वर्ष में 3 वर्ष या इससे अधिक आयु के बालक प्रवेश के लिए पात्र होगे। प्रधानाचार्य अंसारी ने इस विषय में जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि सत्र 2024-2025 के लिए नर्सरी एलकेजी, यूकेजी कक्षाओं के लिए 25-25 सीटें निर्धारित की गई हैं।आवेदन पत्रों की संख्या अधिक होने पर प्रवेश लाटरी के माध्यम से किए जाएगा।

Similar News