औषधि गुणों युक्त क्वाथ वितरण कार्यक्रम संपन्न

By :  vijay
Update: 2024-12-09 06:01 GMT

बनेड़ा ( केके भण्डारी ) बनेड़ा कस्बे में औषधि गुणों युक्त क्वाथ वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ। प्रभारी राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय बनेड़ा डॉ सरफराज अली खान ने बताया कि उपखंड अधिकारी श्रीकांत व्यास के निर्देश अनुसार राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय बनेड़ा

एवं सेवा भारती समिति बनेड़ा के सयुक्त तत्वधान में बनेड़ा मुख्य बाजार में औषधि गुणों युक्त क्वाथ वितरण कार्यक्रम किया गया।जिसमें सेवा भारती समिति के जिला मंत्री गिरीश पाटोदिया,तेज प्रकाश गगरानी,कार्तिक सोडाणी,अनिरुद्ध पटोदिया,सौरभ पारीक,समाज सेवी मुरली मनोहर व्यास ने क्वाथ निर्माण एवं वितरण में पूर्ण सहयोग दिया।

Similar News