स्वामी विवेकान्द युवा संस्थान बरण की और से सेवा सप्ताह के चोथे दिन खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन

By :  vijay
Update: 2024-12-16 15:04 GMT


शाहपुरा - बनेड़ा विधायक डॉ.  लाल राम  बैरवा के जन्म दिवस के उपलक्ष में स्वामी विवेकान्द युवा संस्थान बरण की और से सेवा सप्ताह का आयोजन 12 से 18 दिसम्बर तक किया जा रहा है संस्था के अध्यक्ष अधिवक्ता राजू जाट ने बताया की संस्था की और से आयोजित सेवा सप्ताह के चोथे दिन मैत्री क्रिकेट खेल - कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक डॉ. लाला राम जी बैरवा ने की, विशिस्थ अतिथि प्रधान प्रतिनिधि विजेंद्र सिंह और लक्ष्मी लाल  सोनी ने की इस दोरान विधायक साहब ने बरण पंचायत में विकास में हर सम्भव मदद का आश्वाशन दिया , प्रधान प्रतिनिधि विजेंद्र सिंह ने कहा की बरण में युवाओ में उर्जा और स्नेह बहुत हे लक्ष्मी लाल जी सोनी ने युवाओ को खेल के लिए प्रेरित किया इस दोरान संस्थान के संरक्षक उमराव  खरूड, शिवराम  इचोलिया ने बताया की युवाओ में जाग्रति के कार्य निरंतर रूप से संस्थान करती रहेगी इस दोरान गाँव से प्रबुद्ध जन सरपंच साहब चुन्नी लाल जी खटिक, उप सरपंच देबी लाल  , गणपत  , मिश्री  , रामकुवार  , मोइनुदीन  , भेरू  , हजारी  , बालू  , देव करन  , गजराज  , शोभा लाल  एराडी खेडा, रामेश्वर  , रामपाल  , प्रभु  , सांवर  , शंकर  , सद्दाम हुसैन मंसूरी, बद्री  , सहित सेकड़ो युवाओ ने कार्यक्रम में भाग लिया

Similar News