मोइन खान का राजस्थान नेटबॉल टीम में चयन

By :  prem kumar
Update: 2024-12-24 13:57 GMT

 बनेड़ा ( केके भण्डारी )

30 वी सब जूनियर नेटबाल प्रतियोगिता 28  से 31 दिसंबर 2024 तक चेन्नई (तमिलनाडु) में आयोजित हो रही हैं जिसमें मॉडल स्कूल बनेड़ा के छात्र मोइन खान चयन हुआ 28 नवम्बर को बीकानेर के करनी स्टेडियम में आयोजित चयन ट्रायल में मोईन खान का चयन हुआ । 11  से २३ दिसंबर2024 तक आयोजित राजस्थान टीम के चयन कैम्प में भाग लेकर राष्ट्रीय सब जूनियर प्रतियोगिता में भाग लेंगे ।

Similar News