दिल्ली विधानसभा में विधायक बैरवा को मिली महत्वपूर्ण जिम्मेदारी
बनेड़ा ( केके भण्डारी ) भारतीय जनता पार्टी ने शाहपुरा-बनेड़ा के विधायक डॉ.लालाराम बैरवा को दिल्ली विधानसभा चुनाव में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है।डॉ बैरवा को दिल्ली के करोल बाग के पटेल नगर में विधानसभा-24 में चुनाव प्रचार अभियान का प्रभारी नियुक्त किया । इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी की जानकारी मिलते ही समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई ।
इससे पहले भी विधायक डॉ बैरवा पश्चिम बंगाल लोकसभा चुनाव में कोलकाता, जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में अखनूर, और राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में दौसा में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभा चुके हैं।
डॉ. बैरवा ने बताया कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व में मुझे जो यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है इसको पूरी निष्ठा से निभाऊंगा । प्रचार अभियान में यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओं और उपलब्धियों का प्रचार-प्रसार करेंगे और दिल्ली विधानसभा में कमल खिलाएंगे ।