बनेड़ा में आयुष्मान आरोग्य शिविर का शुभारंभ
By : मदनलाल वैष्णव
Update: 2025-01-04 06:17 GMT
बनेड़ा (हेमराज तेली) सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बनेड़ा पर आयुष्मान आरोग्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सरपंच सम्पत माली बनेडा द्वारा दीप प्रज्वलित कर केम्प का शुभारंभ किया गया। डा. बनवारी लाल यादव ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि उक्त केम्प में जिला स्तर से डा. प्रवीण तिवाड़ी अस्थी रोग विशेषज्ञ, डा. सज्जन सिंह मीणा नैत्र रोग विशेषज्ञ, डा. जितेन्द्र चौधरी फिजिसियन, डा. ओपी शर्मा ईएनटी विशेषज्ञ, डा. प्रियंक जैन मनोरोग एवं नशा मुक्ति विशेषज्ञ, डा. मनीषा दन्त रोग विशेषज्ञ तथा आयुर्वेद विभाग से डा. सरफराज खान, डा. अन्जना शर्मा व सहयोगी टीम द्वारा ब्लॉक क्षैत्र से आये सभी मरीजों की जांच कर उचार किया गया।