बनेड़ा के प्रीतम ने गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त कर किया कस्बे का नाम रोशन

Update: 2025-01-29 06:51 GMT
बनेड़ा के प्रीतम ने गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त कर किया कस्बे का नाम रोशन
  • whatsapp icon

बनेड़ा ( केके भण्डारी )! कस्बे के प्रीतम जीनगर ने 26 जनवरी को जयपुर में आयोजित मिस्टर ओलंपिया ऑफ नॉर्थ इंडिया चैंपियनशिप 2025 में बॉडी बिल्डिंग में प्रथम स्थान व बॉडी बिल्डिंग ओवरऑल चैंपियन में दूसरा स्थान ओर मेन्स फिजिक गैम में तीसरा स्थान प्राप्त कर एक गोल्ड मेडल, एक सिल्वर व ब्रॉन्ज़ मेडल्स हासिल किया । इससे पूर्व भी एक बार मिस्टर नार्थ इंडिया ओर दो बार मिस्टर राजस्थान का खिताब जीत कर अपने कस्बे, जिले का व परिवार का नाम रोशन किया ।

Similar News