भीलवाड़ा महोत्सव के उपलक्ष में आज सायं बनेड़ा में होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम
बनेड़ा ( केके भण्डारी ) भीलवाड़ा महोत्सव के उपलक्ष में आज सायं बनेड़ा में भी सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे । भीलवाड़ा महोत्सव के अंतर्गत 8 फरवरी को उपखंड स्तरीय कार्यक्रम सामुदायिक भवन बनेडा में सांय 06 बजे से रात्रि 08.30 बजे तक आयोजित किया जाएगा जिसमें विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक, कविता पाठ, योग प्रदर्शन आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा । सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ ही स्थानीय निवासियों की उपस्थिति भी इस कार्यक्रम को भव्य बनाएगी ।
ये भी रहेंगे आकर्षण का केंद्र-
भीलवाड़ा महोत्सव के मौके पर बनेड़ा की ऐतिहासिक धरोहर मानकुण्ड पर 1100 दीप प्रज्ज्वलित, बनेडा क़िला पर आकर्षक रोशनी सजावट राजपरिवार के सहयोग से , श्री ऋषभदेव जैन मंदिर में जैन समाज के राजेंद्र एवं दिनेश डांगी के सहयोग, झालरा महादेव मन्दिर में सुरेश माली वनपाल के सहयोग तथा मानकुण्ड में 1100 दीप प्रज्वलन का कार्यक्रम ग्राम पंचायत बनेडा के सहयोग से किया जा रहा हैं l