जलग्रहण यात्रा के बनेडा पहुंचने पर किया भव्य स्वागत
बनेड़ा ( केके भण्डारी )
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2.0 व राजस्थान सरकार के जलग्रहण विकास एवं भू-संरक्षण के संयुक्त तत्त्वावधान में चल रही जलग्रहण यात्रा के बनेडा पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया
इस अवसर पर बनेडा ग्राम में वाटरशेड योजनाओं एवं स्कूल के विद्यार्थी एवं राजीविका की महिलाओं, एफईएस द्वारा जल बचाने हेतु जन-जन को जागरूक करने के लिए रैली निकाली गई, इसके बाद रामसागर तालाब में जल एवं भूमि का पुजन करने के साथ जल संरक्षण की शपथ ली गई ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला परिषद् सदस्य शंकर लाल जाट, पूर्व जिला परिषद् सदस्य प्रभू लाल खोईवाल एवं l मूरली मनोहर व्यास एवं चार्ली संस्था के संस्थापक संजय जैन ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी अमृत लाल खटीक, वाटरशेड के सहायक अभियन्ता आनन्द कीर्ति ने वाटरशेड योजनाओं एवंम् विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम द्वितीय आने वाले छात्र- छात्राओं एवं राजीविका महिलाओं को प्रशास्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर प्रोत्साहित किया। जिला परिषद् सदस्य शंकरलाल जाट ने संबोधित करते हुए कहा कि वाटरशेड योजना जल संरक्षण में महिलाओं की अहम भूमिका के बारे में बताया एवं अपना संस्था के मूरली मनोहर व्यास ने पर्यावरण संरक्षण एवं प्रत्येक व्यक्ति को हर वर्ष एक पौधा लगाया जाने के बारे में सबोधित किया।
कार्यक्रम में विभिन्न कलाकारों द्वारा जल संरक्षण हेतु नुक्कड नाटक भी किया गया। जलग्रहण विभाग की तरफ से सभी आगन्तु को सहायक अभियन्ता आनन्द कीर्ति ने आभार व्यक्त किया । यात्रा में विभाग की कनिष्ठ अभियन्ता श्रीमति सरोज सैनी गोविन्द खोईवाल आदि विभाग के अधिकारी कर्मचारीयों ने भाग लिया।