माहेश्वरी महिला मंडल द्वारा "बुजुर्ग दंपत्ति दरगड़" का किया सम्मान
बनेड़ा ( केके भण्डारी )
हिंदू हृदय सम्राट, धर्म रक्षक छत्रपति वीर शिवाजी महाराज की पुण्य जयंती पर बनेड़ा तहसील माहेश्वरी महिला मंडल द्वारा माहेश्वरी समाज के बुजुर्ग दंपति का सम्मान किया गया ।
माहेश्वरी महिला मंडल द्वारा चलाए जा रहें 'हमारे बुजुर्ग - हमारी संपत्ति' कार्यक्रम के अंतर्गत इस बार मंडल की सदस्याओं द्वारा माहेश्वरी समाज के वरिष्ठजन "राम रतन दरगड़ एवं रामकंवर दरगड़ को उपरना ओढाकर व अभिनंदन पत्र की तस्वीर भेंट करके उनका सम्मान किया गया ।
बुजुर्ग दंपति ने बताया कि बेटियों को अपना कैरियर बनाने की और कदम बढ़ाने का प्रोत्साहन मिलना चाहिए । इसकी शुरुआत परिवार से होनी चाहिए । महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होना बेहद जरूरी है । उन्हें अपनी लड़ाई खुद लड़नी होगी और समाज की तस्वीर बदलनी होगी ।
मंडल की तहसील अध्यक्ष स्नेहलता गगरानी व तहसील सचिव डिंपल न्याती का मानना है कि बेटियां अपने सपनों का कभी बलिदान ना करें । उन्हें जिंदा रखें, उन्हें पूरा करने का हर संभव प्रयास करें । सपनों को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए शिक्षा, आत्मविश्वास ,दृढ़ इच्छा शक्ति के साथ-साथ परिवार का सहयोग भी बहुत जरूरी है ।
इस पुनीत अवसर पर जमना देवी भंडारी, मंजू देवी भंडारी, संतोष देवी अजमेरा, रुक्मण देवी न्याती ,चंदा सोडाणी , राधा दरगड़ ,चंदा नुवाल ,स्नेहलता गगरानी ,डिंपल न्याती ,सीमा सोडाणी ,ममता नुवाल, नीरू लता, हर्षिता भंडारी, लादूराम गगरानी, रामविनोद दरगड, दीपक भंडारी, अंकित देवपुरा आदि उपस्थित रहे ।