संगीतमय सुंदरकांड से महाशिवरात्रि महोत्सव का हुआ शुभारंभ

By :  vijay
Update: 2025-02-24 16:58 GMT
संगीतमय सुंदरकांड से महाशिवरात्रि महोत्सव का हुआ शुभारंभ
  • whatsapp icon


बनेड़ा ( केके भण्डारी )

श्री झालरा महादेव व्यायामशाला एवं मन्दिर विकास ट्रस्ट, बनेड़ा के तत्वावधान में मन्दिर के 1009वे स्थापना दिवस के उपलक्ष में विशाल तीन दिवसीय शिवरात्रि महोत्सव का शुभारंभ 24 फरवरी सोमवार से संगीतमय सुंदरकांड पाठ से हुआ ।

क्षेत्र के प्रसिद्ध झालरा महादेव मंदिर मे महाशिवरात्रि मेले की तैयारीयां काफी दिनों से चल रहीं थी। मन्दिर परिसर में आकर्षक लाईट डेकोरेशन, पुष्प सजावट की गई और महाशिवरात्रि पर झालरा महादेव जी के प्रयागराज त्रिवेणी संगम के जल से महाअभिषेक किया जाएगा ।

तीन दिवसीय महोत्सव की शुरुआत 24 फरवरी को संगीतमय सुंदरकांड पाठ श्री झालरा महादेव मण्डल द्वारा की गई ।

मंगलवार 25 फरवरी को रात 9:00 बजे से राजस्थानी लोक कलामण्डल उदयपुर की तारा भाटी एण्ड ग्रुप द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम (चरी नृत्य, कालबेलिया नृत्य, तेरहताली नृत्य, घूमर नृत्य, मयूर डांस, रिंग डांस, भवाई नृत्य, ग्रुप डांस और अनेक राजस्थानी प्रोग्राम) की प्रस्तुतिया दी जाएगी ।

बुधवार 26 फरवरी महाशिवरात्रि पर सुबह 9:15 शिव महाअभिषेक एवं सांय 7:15 बजे महाआरती व छप्पन भोग लगाया जायेगा और रात्रि 9.00 बजे विशाल भजन संध्या होगी जिसमें हेमलता वैष्णव,ओम धर्मावत (जो केवल भोले के भजनों से प्रसिद्ध है) एण्ड पार्टी द्वारा सुंदर-सुंदर भजनों प्रस्तुति दी जाएगी।

Similar News