बनेड़ा ( केके भण्डारी ) नेहरू युवा संस्थान द्वारा 10 मिनट स्वच्छ भारत कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमे मेहदी प्रतियोगिता, निबध प्रतियोगिता, चित्र कला, राष्ट्रीय गीत प्रतियोगिता हुई ।
नेहरू युवा मंडल अध्यक्ष बबलु बबराणा ने बताया चारो प्रतियोगिता मे 120 छात्र छात्राओं ने भाग लिया जिनको मेमेन्टो देकर सम्मानित किया व नेहरू युवा मंडल ने सभी छात्र छात्राओं को कपडे से बने केरी बेग देकर पोलीथिन के हो रहे प्रदूषण के बारे में जानकारी दी।