बनेड़ा मॉडल स्कूल के दो छात्रों ने मारी बाजी, एनएमएमएस स्कॉलरशिप में चयन
By : मदनलाल वैष्णव
Update: 2025-07-07 06:58 GMT

बनेड़ा (केके भण्डारी) स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल बनेड़ा के दो छात्रों ने नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप (NMMS) में सफलता प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। कार्यवाहक प्रधानाचार्य भरत देव धाभाई और एनएमएमएस प्रभारी शंकर लाल माली ने बताया कि मॉडल स्कूल के छात्र कुलदीप सिंह राठौड़ और अजय राज सिंह राठौड़ का चयन इस प्रतिष्ठित छात्रवृत्ति के लिए हुआ है।
इन दोनों छात्रों को कक्षा 9 से 12 तक प्रतिवर्ष 12,000 रुपये की छात्रवृत्ति मिलेगी, इस प्रकार उन्हें कुल 48,000 रुपये की छात्रवृत्ति प्राप्त होगी। यह छात्रवृत्ति उन्हें अपनी शिक्षा जारी रखने में मदद करेगी। इस शानदार उपलब्धि पर विद्यालय के सभी शिक्षकों और कर्मचारियों ने दोनों छात्रों का स्वागत और अभिनंदन किया और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।