अपनी जड़ो से जुडना ही सच्ची प्रगति की दिशा है - विधायक बैरवा

By :  vijay
Update: 2025-07-28 15:48 GMT
अपनी जड़ो से जुडना ही सच्ची प्रगति की दिशा है - विधायक बैरवा
  • whatsapp icon

शाहपुरा (( KK Bhandari )) प्रताप सिंह बारहठ राजकीय महाविद्यालय शाहपुरा में हरियाली तीज के अवसर पर हरयालो राजस्थान एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय सेवा योजना एवं महिला प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया।

👉 कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विधायक डॉ लालाराम बैरवा उपस्थित रहे । एवं मुख्यवक्ता डॉ. शंकर लाल माली प्रांत कार्यवाह चितोड़ प्रांत रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. पुष्करराज मीणा ने की।

👉 विधायक डॉ बैरवा ने कार्यक्रम में अपने उद्बोधन में सभी से आग्रह किया कि अपनी जड़ो से जुडना ही सच्ची प्रगति की दिशा है पश्चिमी अन्धानुकरण के बीच अपनी भारतीय संस्कृति, भाषा, लोककलाओं और त्योहारों की पुनःप्रतिष्ठा ही सांस्कृतिक परिवर्तन है। यह युवाओं को गर्व, पहचान और दायित्व की भावना से जोड़ता है। राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में इस अवसर पर 54 फलदार, छायादार पौधे लगाये हैं और उनको संरक्षित करने का संकल्प भी लिया है।

👉 राष्ट्रीय सेवा योजना के डॉ. हंसराज सोनी, महिला प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. ऋचा अंगिरा, डॉ धर्मनारायण वैष्णव, प्रो. रामावतार मीना, प्रो.मूलचंद खटीक, डॉ अनिल कुमार श्रोत्रिय, डॉ रंजीत जगरिया, प्रो. दिग्विजय सिंह, प्रो प्रियंका ढाका, डॉ दलवीर सिंह , प्रो मुकेश कुमार मीणा, प्रो नीरज शर्मा, प्रो. शशिकान्त मीणा, प्रो अतुल कुमार जोशी, प्रो नेहा जैन एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक उपस्थित रहे।

Similar News