राजकीय महाविद्यालय में नई किरण नशा मुक्ति केंद्र कार्यकम के तहत कार्यशाला का आयोजन
बनेड़ा ( के.के.भंडारी ) राजकीय महाविद्यालय बनेड़ा में राष्ट्रीय सेवा योजना (एन.एस.एस.) के तत्वावधान में नई किरण नशा मुक्ति केंद्र कार्यकम के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य वक्ता मा.ला.व. राजकीय महाविद्यालय भीलवाड़ा से प्रो.(डॉ.) अनिल कुमार त्रिपाठी ने नशा मुक्ति के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का उद्घाटन प्राचार्य प्रो. डॉ. के.एल. मीणा ने किया। एन.एस.एस. कार्यक्रम प्रभारी डॉ. सिद्धार्थ कुमार देसाई ने बताया कि इस कार्यशाला का उद्देश्य छात्रों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करना और उन्हें नशा मुक्ति के लिए प्रेरित करना है। मुख्य वक्ता प्रो.(डॉ.) अनिल कुमार त्रिपाठी ने अपने व्याख्यान में नशे के दुष्प्रभावों पर विस्तार से चर्चा की और छात्रों को नशा मुक्ति के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि नशा न केवल व्यक्ति के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित करता है, बल्कि यह समाज के लिए भी एक बड़ा खतरा है। उन्होंने छात्रों को नशा मुक्ति के लिए विभिन्न तरीकों के बारे में भी बताया।
कार्यक्रम में छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और नशा मुक्ति के महत्व को समझा। प्राचार्य ने छात्रों को नशा मुक्ति के लिए संकल्प लेने के लिए प्रेरित किया और एन.एस.एस. कार्यक्रम प्रभारी ने मुख्य वक्ता का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के अंत में, छात्रों ने नशा मुक्ति के लिए संकल्प लिया और समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए प्रतिबद्ध हुए। कार्यकम में छात्र छात्राओं के अतिरिक्त महाविद्यालय के संकाय से सुबोध कुमार शर्मा, ज्योति रानी, मीनाक्षी शर्मा, शिवराज गोठवाल, सीता राम, ऋतुराज टोंग्या, अमृत लाल जीनगर तथा रघुनाथ शर्मा उपस्थित रहें।