ग्राम सेवा सहकारी समितियों के कर्मचारियों ने मांगो को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

Update: 2025-09-29 15:34 GMT

 बनेड़ा ओम प्रकाश शर्मा. ग्राम सेवा सहकारी समितियों के कर्मचारियों ने अपनी विभिन्न मांगो को लेकर के सोमवार को एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

राजस्थान सहकारी कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति जयपुर के आव्हान पर सहकारी समिति कर्मचारियों को बैक कर्मचारी / राज्य कर्मचारी स्थाई करने ऋण पर्यवेक्षक के खाली पड़े पदो पर व्यवस्थापको से चयन कर के रिक्त पदों को भरने व्यवस्थापको के नियमितीकरण सहित अन्य मागो को लेकर के उपखण्ड अधिकारी श्रीकांत व्यास को मुख्यमंत्री के नाम सोपा ज्ञापन। इस दौरान रघुनाथ सिंह चौधरी गजानंद कुमावत सोपात मंसूरी पवन सिंह सुमेर सिंह शिवलाल कुमावत देवीलाल माली रामकुमार जाट कैलाश चंद्र कुमावत ओम प्रकाश कुमावत प्रभु लाल कुमावत राहुल डिडवानिया राकेश ओझा हरिशंकर कुमावत रईस मंसूरी सीताराम कुमावत बनवारी गिरी शिवराज उपाध्याय सद्दाम मंसूरी राजू लाल गुर्जर प्रदीप गर्ग नारायण तेली इस्लाम मंसूरी सहित अन्य जने मौजूद थे।

Similar News