बनेड़ा में नेजा की शोभायात्रा निकाली

Update: 2025-10-03 16:59 GMT

बनेड़ा ओमप्रकाश शर्मा - उपखण्ड मुख्यालय स्थित बंगला का खेडा स्थित झाल वाले सगस जी महाराज के स्थान से शुक्रवार दोपहर नेजा की शोभायात्रा निकाली गई शोभायात्रा बावड़ी वाले सगस जी गुंदी के हनुमान जी कजोडिया भेरूनाथ देवनारायण मंदिर के बाहर से होते हुए नगर पालिका के पास स्थित रामसरोव तालाब पर पहुंची। जहां पर ज्वारों का विसर्जन किया गया। इस अवसर पर भोपा जी ने धार्मिक अनुष्ठान संपत्र कराकर वर्षभर अच्छे मौसम और समृद्धि की भविष्यवाणी की। इसके बाद नेजे की शौभायात्रा पुन अपने गंतव्य स्थान के रवाना हुआ। जो कि मुख्य मार्ग से होते हुए पुनः झाल वाले सगस जी महाराज के स्थान पहुंच कर सम्पन्न हुई। शौभायात्रा मे बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।

Similar News