शाम को बरसे बादल

Update: 2025-10-05 14:30 GMT

 बनेड़ा (ओमप्रकाश शर्मा) - उपखण्ड मुख्यालय पर रविवार को दिनभर कभी धुप तो कभी छाव की आखं मिचौली चलती रही है।

मगर साय सात बजे के करीब से हल्की बुंदाबादी का दौर शुरू हुआ। जो कि धीरे धीरे तेज बारिश के रूप में चलती रही। बारिश का सिलसिला कभी तेज तो कभी कम होकर के चलता रहा हैं। बारिश के कारण गलियों बाजारों में पानी बहनें लगा।

Similar News