बनेड़ा (ओमप्रकाश शर्मा) - राज्य सरकार की जनकल्याणकारी सोच को धरातल पर उतारने के लिए लगाए जा रहे शहरी सेवा शिविर 2025 के अन्तर्गत नगर पालिका स्तर पर योजनाओ का लाभ मिल सके।
सेवा सर्व पखवाड़े के तहत सोमवार को नगरपालिका में वार्ड 9 शहरी सेवा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर प्रभारी भानू प्रताप सिंह राणावत नोडल अधिकारी हंसराज गुर्जर सहायक नोडल अधिकारी किशन लाल खटीक गिरदावर सत्यनारायण पारीक पटवारी गिरधारी सिंह राजपुरोहित सहित जनप्रतिनिधी और विभिन्न विभागों के ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।शिविर के जन्म मृत्यु तथा विवाह प्रमाण पत्र के आवेदन पत्र लेकर उनका निस्तारण किया गया। साथ ही नल / बिजली के अनापत्ति प्रमाणपत्र जारी करने के साथ ही साफ सफाई तथा रोड लाइटों की समस्याओं मौके पर ही समाधान किया गया।