मेंघरास गोकुल डेयरी पर 110 सदस्यों को बोनस वितरित किया
बनेड़ा हेमराज तेली उपखंड क्षेत्र के मेंघरास ग्राम में स्थित गोकुल डेयरी पर गुरुवार को बोनस वितरित किया गया। जिसमें 110 सदस्यों को मिठाई का डिब्बा सहित 25 सदस्यों को 10 किलों की केन व 45 सदस्यों को 7 किलो की बाल्टी एवं 40 सदस्यों को 4 किलों की बाल्टी सदस्यों को बोनस के रूप में वितरित किए गए। व्यवस्थापक अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि गोकुल डेयरी पर कुछ 110 सदस्यों को मिठाई के साथ बोनस वितरित किया गया। ओर मेंघरास गोकुल डेयरी से जूड़े सदस्यों को पशुपालन ऋण योजना के तहत 25 काश्तकारों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से प्रत्येक व्यक्ति को एक-एक लाख रुपए का पशुपालन ऋण योजना के तहत ऋण उपलब्ध करवाया गया। गोकुल डेयरी के मैनेजिंग डायरेक्टर अशोक चौबे ने बताया कि कहीं काश्तकारों को पशुपालन ऋण योजना में गोकुल डेयरी द्वारा ऋण उपलब्ध करवाया गया है। ओर आगे भी कहीं काश्तकारों को गोकुल डेयरी द्वारा बहुत जल्द ही पशुपालन ऋण योजना का लाभ कहीं काश्तकारों को पशुपालन ऋण योजना का लाभ दिलवाया जायेगा।