पैर फिसलने से 13 वर्ष का बालक छत से नीचे गिरा पैर फैक्चर
By : vijay
Update: 2024-08-29 18:36 GMT
बनेड़ा हेमराज तेली कस्बे के श्री जी का खेड़ा में छत पर खेल रहे बालक का अचानक से पेर फिसलने पर बालक छत से नीचे गिर गया। जिससे बनेड़ा चिकित्सालय में लाया गया। जहां हालत गंभीर होने पर 108 एम्बुलेंस द्वारा महात्मा गांधी चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। 108 पायलेट प्रकाश चन्द्र कुमावत व कंपाउंडर एहसान अली ने बताया कि श्री जी का खेड़ा निवासी सत्तू पिता भगवान लाल खारोल 13 वर्ष का छत से पैर फिसलने के कारण छत से नीचे गिर गया। जिससे बालक का एक पेर फैक्चर हो गया।