माता रानी की आराधना में 22 से खनकेंगी डांडिया

Update: 2025-09-21 14:22 GMT

बनेड़ा (( KK Bhandari )) बनेड़ा में नवरात्रि के उपलक्ष में गरबा महोत्सव का भव्य शुभारंभ सोमवार दिनांक 22 सितंबर से होने जा रहा है ।

कस्बे के अक्षय भवन के बाहर स्थित पुराना हॉस्पिटल चौक में जोगणिया नवयुवक मंडल द्वारा आयोजित नवरात्रा महोत्सव का आयोजन पूरे नवरात्र में होगा और माता की आराधना में डांडिया खनकेंगी ।

जोगणिया नवयुवक मंडल के प्रशांत सुवालका और सांवरलाल तेली ने बताया की नवरात्रि महापर्व के उपलक्ष में माता रानी का दरबार सजकर तैयार हो गया है। नवरात्रि के प्रत्येक दिन मातृशक्ति, नव युवको और नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा आकर्षक प्रस्तुतियां दी जाएंगी और गरबा नृत्य के द्वारा माता की आराधना की जाएगी । गरबा नृत्य के साथ ही ड्रेस कंपटीशन, महिलाओं की चेयर रेस, महिलाओं द्वारा गुजराती गरबा नृत्य, चरी रेस, एकल नृत्य, प्रश्नोत्तरी आदि अनेक सांस्कृतिक प्रस्तुतिया दी जाएगी ।

Similar News