बनेड़ा में 'फिट इंडिया फ्रीडम रन 5.0' के तहत दौड़ संपन्न

By :  vijay
Update: 2024-10-23 08:40 GMT



बनेड़ा ( केके भण्डारी ) बनेड़ा में 'फिट इंडिया फ्रीडम रन 5.0' के तहत दौड़ संपन्न हुई ।

उपखण्ड अधिकारी श्रीकान्त व्यास के निर्देशानुसार 'फिट इंडिया फ्रीडम रन 5.0' थीम "स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत" कार्यक्रम अन्तर्गत पंचायत समिति स्तर पर बुधवार को विकास अधिकारी धर्मपाल परसोया के नेतृत्व में उक्त कार्यकम किया गया। इस ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम में थाना अधिकारी गिरीराज कुमार, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बनवारी लाल यादव, अति. विकास अधिकारी गणेश नारायण शर्मा, प्रगति प्रसार अधिकारी सरला भाटिया, चिकित्सा विभाग ईश्वर सिंह तंवर एवं अन्य विभाग महिला बाल विकास अधिकारी परियोजना, मुख्य ब्लॉक शिक्षा विभाग, ब्लॉक सांख्यिकी विभाग, पंचायती राज विभाग, राजीविका विभाग व आदि विभागों के अधिकारी / कर्मचारी एवं स्कुलों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया एवं उक्त दौड में लगभग 2246 संभागीयों ने भाग लिया। कार्यकम का प्रारभिक बिन्दु अक्षय स्मारक रा.उ.मा.वि. बनेडा से पुराना बस स्टेण्ड होते हुए पथवारी चौराह से झालरा महादेव होते हुए अन्तिम बिन्दु पंचायत समिति बनेडा में पहुँचे जिसमें सभी प्रतिभागीयों को फिटनेस और स्वास्थय के लिए प्रतिज्ञा दिलाई गई।

Similar News