बनेड़ा एसडीएम ने की जनसुनवाई
By : मदनलाल वैष्णव
Update: 2024-06-13 13:56 GMT
बनेड़ा (हेमराज तेली) पंचायत समिति बनेड़ा में उपखंण्ड अधिकारी श्रीकान्त व्यास की अध्यक्षता में उपखंण्ड स्तरीय जन सुनवाई का आयोजन किया गया। जिसमें उपखंण्ड क्षेत्र बनेड़ा के समस्त ब्लॉक स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे। जन सुनवाई के दौरान तहसील क्षेत्र बनेड़ा के विभिन्न ग्रामों से कुल 33 परिवाद प्राप्त हुए, जिसमें से 21 परिवादों का हाथो हाथ मौके पर ही निस्तारण किया गया। ओर शेष परिवादों के निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।