माहेश्वरी महिला मंडल द्वारा "शतायु पार नुवाल का किया सम्मान

By :  vijay
Update: 2024-06-14 17:36 GMT

बनेड़ा ( केके भण्डारी ) माहेश्वरी महिला मंडल बनेड़ा द्वारा महेश जयंती के शुभ अवसर पर माहेश्वरी समाज की सबसे बुजुर्ग महिला का सम्मान किया गया । "हमारे बुजुर्ग_ हमारी संपत्ति" कार्यक्रम के अंतर्गत माहेश्वरी समाज के सभी वरिष्ठ जनों का सम्मान किया जा रहा है इसी कड़ी में महेश जयंती की पूर्व संध्या पर बनेड़ा माहेश्वरी समाज की सबसे बुजुर्ग महिला "शतायु पार"अलोल बाई नुवाल धर्मपत्नी स्वर्गीय भंवर लाल जी नुवाल को उपरना ओढाकर व सम्मान पत्र की तस्वीर भेंट करके उनका सम्मान किया गया । उन्होंने कहा कि वक्त के साथ चलो या ना चलो कुछ फर्क नहीं पड़ता । पर बुजुर्गों के साथ चलिए एक दिन वक्त भी आपके साथ चलेगा ।

मंडल अध्यक्षा  स्नेहलता गगरानी व सचिव  डिंपल न्याती ने बताया कि बुजुर्गों की थोड़ी सी देखभाल से परिवार खुशहाल होंगे और कहा कि मैं को हम में बदलने का हुनर जिनको आ गया, जमाना खुद ब खुद उनके कदमों में छा गया ।

इस अवसर पर संतोष देवी अजमेरा, लाड़ देवी नुवाल' चांद देवी नुवाल ,स्नेहलता गगरानी, डिंपल न्याती, रितु न्याती, हेमा न्याती, पायल सोडाणी, मोनिका देवपुरा , प्रीती दरगड, चंदा नुवाल ,इंदिरा नुवाल, ममता नुवाल ,सरिता नुवाल, सुनीता नुवाल सहित समाज के वरिष्ठजन व सभी महिलाएं उपस्थित रही ।

Similar News