मेघरास में बाढ़ जैसे हालात, बच्चों सहित ग्रामीण लबालब हुुए तालाबों को देखने उमड़े, कई मार्ग अवरूद्ध
बनेड़ा (हेमराज तेली) । कस्बे के ग्राम पंचायत मेंघरास गांव में बाढ़ जैसे हालात देखने को मिल रहें हैं। बुधवार देर रात्रि से ही लगातार बारिश का दौर जारी है। सुबह बारिश के दोर पर भी प्राइवेट स्कूल व सरकारी स्कूलों के नन्हे-मुन्ने बच्चों सहित विधालय में पढ़ने पहुंचें। लगातार बारिश चलने से गांव में कई रास्ते पानी से समतल हो गये। वहीं स्कूली बच्चों सहित कई ग्रामीण लोगों की काफी भीड़ देखने उमड़ रही है। नये तालाब के बिचों-बिच से निकल रहें लाम्बिया कलां से शाहपुरा मार्ग पर स्थित तालाब लबालब होकर मार्ग बना पानी से समतल। लगातार लोगों की भीड़ तालाब को देखने के लिए उमड़ रही। लागातार चल रही बारिश से तालाबों में पानी की आवक लगातार जारी है। तालाब लबालब हुए तो कई मार्ग भी पानी से समतल होकर अवरूद्ध हुए है। जिससें यातायात बाधित हुआ है। कई गरीब परिवारों के केलू पोस कच्चे मकानों के गिरने की भी खबर सामने आ रही है। ग्राम पंचायत द्वारा अवरूद्ध मार्गों को सुचारू करवाने के प्रयास करवायें जा रहें हैं। इधर बारिश का दौर फिल्हाल लगातार जारी है।