टूटी हुई सातों ग्राम पंचायतो को पुनः बनेड़ा उपखंड में शामिल करने का सतत् प्रयास रंग लाया - विधायक डॉ बैरवा

Update: 2025-01-01 11:43 GMT

बनेड़ा ( केके भण्डारी )। पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार द्वारा जब नया शाहपुरा जिला गठित किया तब बनेड़ा उपखंड क्षेत्र की 7 ग्राम पंचायते भी तोड़कर अन्य उपखंड में जोड़ दी गई थी। वर्तमान भाजपा सरकार द्वारा शाहपुरा जिला हटा दिया गया जिससे बनेड़ा उपखंड वापस भीलवाड़ा जिले में शामिल हुआ । राजधानी जयपुर स्थित विधायक आवास पर शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉक्टर लालाराम बेरवा से व्यक्तिगत भेट के दौरान विशेष वार्ता में विधायक डॉ बैरवा ने बताया कि बनेड़ा की टूटी हुई उन सातों ग्राम पंचायतो को जल्दी से जल्दी वापस बनेड़ा उपखंड में शामिल करवाने का सतत प्रयासरत रंग लाया है ये सभी वापस बनेड़ा उपखंड का हिस्सा होगी। वही वार्ता के दौरान विधानसभा क्षेत्र से संबंधित विकास और समस्या से संबंधित अनेक जानकारी भी आदान प्रदान की गई । साथ ही नए कैलेंडर वर्ष के पहले ही ये जानकारी बनेड़ा क्षेत्र वासियों के लिए तोहफे से कम नहीं। यह जानकारी मिलते ही समस्त बनेड़ा क्षेत्र वासियों ने राज्य सरकार और विधायक डॉ लालाराम बैरवा का धन्यवाद करते हुए आभार जताया । इस भेंट के दौरान ईश्वर सिंह तंवर, गोवर्धन लाल सोमानी, तपन अजमेरा उपस्थित रहे ।

Similar News