कार और मोपेड में टक्कर : एक की मौत, दो गंभीर घायल

Update: 2025-01-02 08:08 GMT

बनेड़ा। बीती रात्रि बनेड़ा से मांडल की तरफ गौशाला के निकट एक कार तथा मोपेड में जबरदस्त टक्कर हो गई जिससे मोपेड चालक रावलथिया चित्तौड़ निवासी भरत उम्र की मौके पर ही मौत हो गई तथा उस पर सवार संतोष पति सांवरमल बेरवा (30) तथा इसका ही पुत्र भैरू पिता सांवरमल बेरवा (8) शाहपुरा निवासी गंभीर घायल हो गए।

घटनास्थल से 108 कॉल सेंटर जयपुर पर फोन किए गए परंतु वहां से फोन नहीं उठाने तथा कोई सूचना नहीं मिलने की वजह से बनेड़ा 108 एंबुलेंस के पायलट प्रकाश चंद्र कुमावत को निजी दूरभाष पर सूचना दी गई । बनेड़ा 108 एंबुलेंस के चालक प्रकाश चंद्र ने मानवता का परिचय देते हुए बिना कोई देरी किए तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को कंपाउंडर शिव प्रकाश नामा की मदद से महात्मा गांधी अस्पताल भीलवाड़ा पहुंचाया। बनेड़ा थाना अधिकारी भी मय जाब्ता घटनास्थल पर पहुंचे और यातायात व्यवस्था को सुचारु किया गया।

Similar News