माताजी का खेड़ा चौराहे पर अतिक्रमण, वाहन चालकों को हो रही परेशानियां

Update: 2025-01-04 06:20 GMT

बनेड़ा । कस्बे के माता जी का खेड़ा चौराहा पर दुकानदारों एवं ऑटो रिक्शा, किसान गाड़ी एवं अन्य वाहन इधर-उधर खड़े कर देने से वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार कस्बे के बड़ा बाग की घाटी पर सीसी रोड़ का कार्य चल रहा है जिसके कारण 39 ए स्टेट हाईवे हुरड़ा-बनेड़ा कस्बे के तमाम वाहन एवं हुरड़ा से आने जाने वाले वाहन इसी चौराहा से होकर निकल रहे हैं स्टेट हाईवे जयपुर कांकरोली मार्ग पर अत्यधिक वाहन गुजरने लगें हैं जिसके कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है। निर्दोष लोगों की मृत्यु हो रही है। यहां के नागरिकों ने प्रशासन से माताजी का खेड़ा चौराहा पर हो रहे अतिक्रमण को जनहित को देखते हुए हटाने की मांग की गई हैं।

Similar News