प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में मियांवाकी पद्धति से लगाये जा रहे हैं 600 पौधे
By : prem kumar
Update: 2024-07-07 13:56 GMT
बनेड़ा हेमराज तेली मुख्य चिकित्सा एंवम स्वास्थ्य अधिकारी शाहपुरा डॉक्टर विष्णु दयाल मीणा की प्रेरणा से प्रेरित होकर डॉ. बनवारी लाल यादव ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी बनेडा के निर्देशन में डॉ. हनुमान प्रसाद चिकित्सा अधिकारी प्रभारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उपरेडा व उनकी टीम एवम सरपंच ईश्वर सिंह कानावत ग्राम पंचायत उपरेड़ा के सयुक्त तत्वाधान में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में मियांवाकी पद्धति द्वारा 600 पौधे लगाये जा रहे हैं साथ ही चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में 100 अतिरिक्त पौधे लगाए जा रहे हैं तथा उक्त PHC परिसर में पूर्व में भी 1000 पौधे लगाए हुए हैं ।