कोडलाई में गौचर भूमि पर अतिक्रमण, ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन

Update: 2025-02-11 10:31 GMT

भीलवाड़ा। बनेडा उपखंड क्षेत्र के कोडलाई में लगभग 100 से 150 बीगा गोचर भूमि कई सालों से अतिक्रमण कर रखा है जिसकी शिकायत ज्ञापन व अन्य दस्तावेज कई बार बनेडा एसडीएम श्रीकांत व्यास व तहसीलदार सत्यनारायण शर्मा को सोपा गया लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है व अतिक्रमणकारियो का आतंक दिनों दिन बढ़ता चला जा रहा है जिसे देखते हुए गौ सेवक सतीश वैष्णव व ग्राम वासियों ने कलेक्टर को ज्ञापन दिया । इस दौरान शिवनंदन कुमावत , निर्भय पाराशर ,मुरली पूरी, चांदमल खारोल, सतीश वैष्णव , दीपक कुमावत ,रघुनंदन कुमावत , मोनू कुमावत, सोनू गोड आदि ग्रामवासी मौजूद थे ।

Similar News