मॉडल स्कूल बनेड़ा के स्काउटर को मिला सर्वोच्च स्काउट सम्मान

Update: 2025-08-12 06:53 GMT
मॉडल स्कूल बनेड़ा के स्काउटर को मिला सर्वोच्च स्काउट सम्मान
  • whatsapp icon

बनेड़ा ( KK Bhandari )  राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड द्वारा तृतीय जिला परिषद वार्षिक अधिवेशन 2024 -25 का आयोजन वृंदावन धाम, जहाजपुर में हुआ ।

मॉडल स्कूल बनेड़ा के प्रधानाचार्य भरत देव धाभाई व स्थानीय संघ बनेड़ा के सचिव सुरेश चंद्र शर्मा ने बताया कि इस अधिवेशन में स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल बनेड़ा के स्काउटर दीपक कुमार शर्मा को राज्य सचिव डॉ .पी.सी .जैन, सहायक राज्य संगठन आयुक्त विनोद दत्त जोशी द्वारा स्कार्फ वोगल पहनाकर सर्वोच्च स्काउट सम्मान हिमालय वुड बैज़ प्रदान किया गया ।

इस अवसर पर सीओ स्काउट विनोद घारु, जिला सचिव डॉ. ओम कुमारी चौहान जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट हेमेंद्र कुमार सोनी , स्थानीय संघ सचिव कैलाश चंद्र दाधीच मांडल करेड़ा, समस्त स्थानीय संघ सचिव व अन्य स्काउट गाइड पदाधिकारी उपस्थित रहे तथा समस्त स्टाफ साथियों द्वारा बधाई दी गई । दीपक कुमार शर्मा की इस विशेष उपलब्धि पर विद्यालय परिवार के साथ ही शुभचिंतकों में हर्ष व्याप्त हो गया ।

Similar News