अवैध नल कनेक्शनों पर कार्यवाही जारी, 80 को थमाएं नोटिस

Update: 2024-06-08 13:23 GMT

बनेड़ा (हेमराज तेली) अवैध नल कनेक्शनों व पाइप लाइन से छेड़छाड़ कर खेत की पिलाई करने वाले व्यक्तियों पर लगातार टीम द्वारा कार्यवाही जारी है। ग्राम पंचायत लाम्बिया कलां द्वारा शनिवार को अभियान चलाया गया। जिसमें ग्राम पंचायत लाम्बिया कलां में अवैध नल कनेक्शनों पर कार्रवाई करते हुए 80 व्यक्तियों को अवैध नल कनेक्शन के लिए नोटिस जारी किए हैं। आगे भी अवैध नल कनेक्शनों पर कार्यवाही करते हुए यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

सरपंच वैष्णु देवी पारीक ने बताया कि ग्राम पंचायत लाम्बिया कलां में पेयजल आपूर्ति बाधित होने की लगातार मिल रही शिकायतों के खिलाफ ग्राम पंचायत द्वारा यह चम्बल परियोजना के अधिकारियों के साथ मिलकर के अवैध नल कनेक्शन लेने वालें व पाईप लाईन से छेड़छाड़ कर पेयजल आपूर्ति को बाधित करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाही की गई है। ग्राम पंचायत में जल जीवन मिशन योजना में सभी घरों में नल कनेक्शन दे रखें है। लेकिन कुछ लोगों ने अवैध रूप से पाईप लाईन से छेड़छाड़ करके सरकारी सेडल पीस को बदलकर बड़े अनाधिकृत सेडल पीस लगा रखे हैं। जिससे लोग खेतों की पिलाई कर रहे हैं। जिससे टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए 80 व्यक्तियों को ग्राम जल स्वच्छता समिति व पंचायत द्वारा नोटिस जारी किए हैं। इस दौरान माया जन विकास सेवा संस्थान से आईएसए मैनेजर मनराज मीणा ग्राम विकास अधिकारी हेमंत शर्मा टीपीआई जसवंत महावर बीआरसी से कैलाश यादव व रियान से अक्षय कोठारी प्लानिंंग व साइड़ इंजीनियर विष्णु कुमार प्रजापत व अन्य ग्रामीण उपस्थित थें।

Similar News