बनेड़ा महाविद्यालय में PSPNDT एक्ट के प्रति जागरूकता हेतु महिला प्रकोष्ठ के अंतर्गत रैली का हुआ आयोजन
बनेड़ा (के.के.भंडारी)। कन्या भ्रूण हत्या आमतौर पर मानवता और विशेष रूप से समूची स्त्री जाति के विरुद्ध सबसे जघन्य अपराध है। इस प्रयोजन से राजकीय महाविद्यालय बनेड़ा में PSPNDT एक्ट के प्रति जागरूकता हेतु महिला प्रकोष्ठ के अंतर्गत रैली का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) कन्हैया लाल मीणा ने रैली को हरी झंडी दिखाकर किया। इस अवसर पर इन्होंने बताया कि कन्या भ्रूण हत्या आज एक ऐसी अमानवीय समस्या बन चुकी है, जो आज कई अन्य गंभीर समस्याओं की जड़ हो गई है। इसके कारण महिलाओं की संख्या निरंतर घटती जा रही है तथा स्त्री-पुरुष लिंगानुपात निरंतर बढ़ता जा रहा है। महिला प्रकोष्ठ प्रभारी श्रीमती ज्योति रानी रिठोदिया ने बताया कि कन्या भ्रूण हत्या जैसे क्रूर अपराध के नियंत्रण हेतु जनता इसे अपना कर्तव्य समझते हुए इस सामाजिक कलंक को हटाने के लिए समाज का अपेक्षित सहयोग करें।
बनेड़ा महाविद्यालय की छात्राओं ने इस रैली के माध्यम से समस्त ग्राम वासियों को कन्या भ्रूण हत्या जैसे अपराधों के निराकरण हेतु संदेश दिया। रैली में महाविद्यालय के संकाय सदस्य डॉ. सिद्धार्थ कुमार देसाई, सुबोध कुमार शर्मा, मीनाक्षी शर्मा, सीताराम, शिवराज गोठवाल, ऋतुराज टोंग्या, राजकुमार मीणा आदि उपस्थित रहे।