बनेड़ा में 156 मिमी बारिश, तालाब-नाले ओवरफ्लो, घर ढहा

Update: 2025-09-06 10:56 GMT

बनेड़ा ओपी शर्मा।उपखण्ड मुख्यालय तथा आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में शनिवार सुबह समाप्त हुए 24 घटो में लगातार व्यापक बारिश के चलते तालाब नालों के ओवर फ्लो हो जाने के कारण चादर चलने लगी। वहीं मुसी में लगातार पानी की आवक के चलते तालाब को तीन स्थानों से काट कर के पानी की निकासी की जा रही है। वहीं जगह जगह पर पानी के भराव के चलते लोगों को काफी परेशानीयों का सामना करना पड़ा है।

उपखण्ड मुख्यालय पर शनिवार सुबह समाप्त हुए 24 घटो में 156 मिमी बारिश दर्ज की गई। शुक्रवार दोपहर बाद शुरू हुआ बारिश का दौर शनिवार सुबह तक रुक रुक के चलता है तेज बारिश के चलते बाजार गलियों में एक से दो फिट तक पानी बहने लगा। पिछले 24 घंटे से लगातार बारिश के कारण नाथ कुई के पास एक मकान का अगला हिस्सा ढह गया। वहीं राम सरोवर धर्म तालाब. उदय सागर तथा मंडोवरा तालाब में भी पानी की व्यापक आवक होने से लोगों में हर्ष का माहौल है। साथ ही मुसी गांव के उदय सागर तालाब में भी पानी की व्यापक आवक होने तथा तालाब के ओवर फ्लो होने के कारण चार जगहों से जैसीबी से काट कर के पानी की निकासी की जा रही है इस दौरान पचांयत समिति सदस्य पुषालाल शर्मा सहित अन्य जने मौजूद थे थे।

Similar News