बनेड़ा में 28 से 24 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन

Update: 2025-12-14 15:14 GMT

बनेड़ा (हेमराज तेली)  उपखण्ड मुख्यालय स्थित लक्ष्मी भवन परिसर में आगामी 28 से 31 दिसंबर तक चार दिवसीय 24 कुण्डीय राष्ट्र शौर्य समृद्धि गायत्री महायज्ञ का भव्य आयोजन किया जाएगा। महायज्ञ के सफल आयोजन को सुनिश्चित करने के लिए चौखी बावड़ी चौराहा के पास स्थित श्याम बिहारी मंदिर में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में नगर वासियों के साथ महायज्ञ के सफल और व्यवस्थित आयोजन को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। महायज्ञ की तैयारियों ने ज़ोर पकड़ लिया है, जिसमें कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर आमंत्रण पत्र दिए जा रहे हैं। यह महायज्ञ क्षेत्र में शौर्य, समृद्धि और राष्ट्र कल्याण की भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। आयोजन समिति ने सभी धर्मप्रेमी बंधुओं से इस धार्मिक आयोजन में सपरिवार सम्मिलित होने का आग्रह किया है।

Similar News