डंपर की टक्कर से बाइक सवार की मौत:एक्सीडेंट के बाद गुस्साए लोगों ने शुरू किया प्रदर्शन, स्टेट हाईवे किया जाम

बनेड़ा (भैरू लाल लक्षकार)। बनेड़ा क्षेत्र में शुक्रवार को एक दुखद घटना घटी, जब एक डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार शेर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा हुरड़ा बनेड़ा मेघा हाईवे स्थित मुंशी चौराहे के पास हुआ। शेर सिंह झांतल निवासी थे और फैक्ट्री से काम करने के बाद घर लौट रहे थे।
घटना के तुरंत बाद स्थानीय पुलिस और शाहपुरा के डीएसपी ओम प्रकाश विश्नोई सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। गंभीर रूप से घायल शेर सिंह को 108 एंबुलेंस से भीलवाड़ा स्थित चिकित्सालय पहुंचाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही आसपास के क्षेत्र से लोग मौके पर इकट्ठा हो गए, जिससे दुर्घटना स्थल पर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और डंपर चालक की तलाश जारी है।
सुबह जब अरुण के मौत की सूचना मिली तो ग्रामीण डंपर के सामने ही बैठकर प्रदर्शन करने लगे। ग्रामीणों ने बताया कि इस रास्ते से तेज रफ्तार डंपर निकलते हैं जिसके चलते आए दिन हादसे होते रहते हैं। मृतक युवक के परिवार को आर्थिक सहायता ओर मुआवजा दिलवाया जाए। इसके साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था को सही करवाया जाए ताकि ऐक्सिडेंट पर कंट्रोल हो सके।