चमक उठा बनेड़ा का ऐतिहासिक मान कुंड

Update: 2025-08-11 07:30 GMT
चमक उठा बनेड़ा का ऐतिहासिक मान कुंड
  • whatsapp icon


बनेड़ा (( KK Bhandari ))

अपना संस्थान व पर्यावरण संरक्षण संस्थान के सेवा श्रम का कार्य निरंतर किया जा रहा है। जानकारी देते हुए तहसील अध्यक्ष मुरली मनोहर व्यास ने बताया की रविवार पुराने बस स्टैंड पर मानकुंड की सफाई की गई। कुंड की सीढ़िया पर पेड़ और पौधे हटाकर, कुंड की सीढ़ियों को धोकर, झाड़ू लगाकर साफ सफाई की गई। मलवा को हटाकर बाहर निकाला गया। इससे प्राचीन धरोहर कुंड चम-चमाने लगा। जैसे ही सफाई हुई युवा कुंड में ऊपर से घंटा (छलांग) लगाकर स्नान करने लगे। इस पुनीत कार्य में मुरली मनोहर व्यास, शांतिलाल धावा, ओम प्रकाश बारी, राजू रेगर, पवन सोलंकी, राधेश्याम तेली, भेरूलाल माली, ओम प्रकाश खटीक, कालू लाल सरगरा, सूर्य प्रकाश सरगरा, सुंदर सिंह चौहान, नंदकिशोर माली, भेरूलाल रेगर, छीतर कुम्हार, राधेश्याम सोनी, बालकृष्ण सोडाणी, सरदार सिंह कानावत, शांतिलाल लक्षकार, सोहनलाल बेरवा, यज्ञ नारायण लाड, राम प्रसाद जीनगर, भेरूलाल लक्षकार, सत्यनारायण शर्मा, दिनेश खटीक, चेतन सिंह चौहान, श्यामलाल खटीक, फूलचंद खटीक, उदय लाल बेरवा, ओम प्रकाश माली, मुरलीधर पाराशर, बाबूलाल बैरवा, जमनालाल रेगर, लादू लाल रेगर, प्रेमचंद कोहली, नंदलाल माली, पप्पू रेगर, शंकर रेगर, डालचंद रेगर, लादू लाल गाडरी, तुलसीराम रेगर, बाबूलाल रेगर, प्रभु लाल रेगर, छीतर मल रेगर, लेहरु लाल गाडरी, धीरज भट्ट, जगदीश गुर्जर, दिनेश चंद्र डांगी, विजय कुमार नुवाल आदि ने कार्य में सहयोग किया । संस्थान ने बताया कि सामाजिक सेवा का ये 278 वां सप्ताह हो गया है यह कार्य हर मौसम में चलता रहेगा ।

Tags:    

Similar News