रामनवमी पर राममय हुआ बनेड़ा , भव्य कलश यात्रा और नृसिंह भगवान की शोभायात्रा संपन्न

बनेड़ा ( केके भण्डारी ) रामनवमी पर पूरा बनेड़ा राम मय नजर आया । बनेड़ा कस्बे में राम नवमी पर खटीक समाज द्वारा सुबह श्री राम मंदिर से बेवान और भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया, वही शाम को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल द्वारा नृसिंहद्वारा मंदिर के यहां से भी भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया । भगवान श्री राम के जयकारों से पूरा बनेड़ा कस्बा गूंज उठा ।
जगदीश खटीक ने बताया कि हर साल की भांति इस साल भी समाज द्वारा राम नवमी पर बेवान के साथ ही मातृशक्ति द्वारा 101 भव्य कलश यात्रा घाटी पर स्थित श्री सीताराम मंदिर से शुरू होकर पुराने बस स्टैंड तक पहुंची । जहां पूजा अर्चना के बाद रवाना होकर पुनः श्री सीताराम मंदिर के यहां समापन हुआ । इस दौरान खटीक समाज के वरिष्ठ जन, नवयुवक के साथ ही मातृशक्ति अपार संख्या के रूप पूरे मार्ग में भजन कीर्तन करते हुए मौजूद रही ।
वही शाम को विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा आयोजित शोभा यात्रा नृसिंह द्वारा मंदिर से आरंभ होकर मुख्य बाजार में होते हुए पुराने बस स्टैंड पर पहुंची जहां पूजा आरती के पश्चात पुनः मुख्य बाजार से होते हुए नृसिंह द्वारा मंदिर पहुंची ।
इस दौरान विधायक डॉ लालाराम बैरवा, विहिप के शंभु लाल देराश्री, लक्ष्मी लाल सोनी, संपत माली, सांवरमल तेली, गोविंद सोडाणी, सुभाष नुवाल, गोपाल सिंह पड़ीहार, चिनार देव, पंकज सुगंधि सहित बड़ी संख्या में कस्बे वासी मौजूद रहे ।