बनेड़ा के दीपक का सब जुनियर नेटबाल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान

By :  vijay
Update: 2025-03-31 18:03 GMT
बनेड़ा के दीपक का सब जुनियर नेटबाल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान
  • whatsapp icon


बनेड़ा ( केके भण्डारी )

राजस्थान सब जुनियर टीम की प्रथम चयन ट्रायल जयपुर एशियन इंटरनेशनल स्कूल में 16 मार्च को हुई जिसमें दीपक भोई का फाइनल चयन हुआ जिसमें राजस्थान टीम का कैंप जयपुर इंटरनेशनल स्कूल मे 22 मार्च से 26 मार्च को सम्पन हुआ ।

यह प्रतियोगिता भिवानी हरियाणा मे 27 मार्च से 29 मार्च को संपन्न हुई जिसमे दीपक उत्कर्ष प्रदर्शन करते हुए राजस्थान टीम को प्रथम स्थान दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका रही । जिले व गाँव के खेल प्रेमियों मे खुशी के लहर छा गई । नेटबॉल क्लब संरक्षक गोपाल सिंह सिसोदिया व भीलवाड़ा वॉलीबॉल अध्यक्ष लक्ष्मी लाल सोनी क्लब के अध्यक्ष भेरू सिंह राणावत (मारासा) ने बधाई दी इसके पूर्व भी दीपक राजस्थान जूनियर टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके है ।

बनेडा इगल क्रिकेट क्लब के सचिव महेंद्र सिंह राठौर, सुमंत् सिंह राठौर, गणपत गुसर, नारायण आचार्य , अरिफ खान ईलियास खान रीसालत खान, अमन लोट, हारुन खान, सोयब, अमित शर्मा, किशन खटीक,राहुल सोनी, मगन तगया ,शालू सोलंकी ,दलपत सिंह ,राहुल जिनगर आदि खिलाड़ियों ने भी बधाई दी ।

Tags:    

Similar News