बनेड़ा में छप्पन भोग का हुआ आयोजन

By :  vijay
Update: 2025-08-04 08:38 GMT
बनेड़ा में छप्पन भोग का हुआ आयोजन
  • whatsapp icon


बनेड़ा (( KK Bhandari ))

बनेड़ा में श्री चारभुजा नाथ जी के मंदिर ( बड़ा मंदिर ) में रविवार को विशाल छप्पन भोग का आयोजन हुआ ।

निर्मल कुमार अजमेरा ने जानकारी देते हुए बताया कि बनेड़ा में खारिया कुंड के पास स्थित श्री चारभुजा नाथ जी के मंदिर में हर वर्ष सावन माह में प्रतिदिन रामायण पाठ का आयोजन किया जाता है ।

इस अवसर पर रविवार को रामायण पाठ के समापन के पश्चात महा आरती के साथ ही छप्पन भोग लगाया गया ।

पोरवाल परिवार द्वारा ठाकुर जी श्री चारभुजा नाथ जी को सुबह 10.15 बजे भव्य छप्पन भोग धराया गया । इस दौरान ठाकुर जी की प्रतिमा का मनमोहक श्रंगार किया गया और मंदिर में अनेक प्रकार के व्यंजनों की भव्य झांकी सजाई गई । भक्त जनों द्वारा भजनों की आकर्षक प्रस्तुति भी दी गई ।

Tags:    

Similar News