बनेड़ा ( केके भण्डारी ) आगामी दिनों में आने वाले मोहर्रम को लेकर शांति और पुलिस व्यवस्था में सहयोग बनाये रखने हेतु शुक्रवार को पुलिस थाना बनेड़ा में सीएलजी मीटिंग का आयोजन सीईओ शाहपुरा के निर्देशन में हुई जिसमें सीएलजी सदस्य , प्रबुद्ध नागरिक समेत समस्त पुलिस स्टाफ आदि उपस्थित थे । मीटिंग में सभी लोग शांति , प्रेम - व्यवहार से धार्मिक उत्सव व त्योहार मनाएं और आपस में भाईचारा, अमन चैन तथा शांति बनी रहे इसी को लेकर चर्चा की गई । जुलूस के समय एवं मार्गो को लेकर भी चर्चा की गई । मीटिंग के समापन पर कार्यवाहक थानाधिकारी हरि सिंह ने सभी का आभार प्रकट किया ।