बनेड़ा नगर पालिका में क्रमोन्नत होने पर किया अभिनंदन

Update: 2025-03-25 07:50 GMT
बनेड़ा नगर पालिका में क्रमोन्नत होने पर किया अभिनंदन
  • whatsapp icon

बनेड़ा ( केके भण्डारी )। बनेड़ा को नगर पालिका में क्रमोन्नत होने के उपलक्ष मे बाबा रामदेव मंदिर परिसर में वाल्मीकी समाज गारू लोट परिवार द्वारा संपत माली प्रशासक ग्राम पंचायत बनेड़ा, पूर्व सरपंच भेरू सिंह कमालपुरा, लक्ष्मी लाल सोनी का पुष्प हार एवं साफा बधंवा कर अभिनंदन किया गया । साथ ही समाज के जिलाध्यक्ष बाल्मीकि महापंचायत जिला भीलवाडा लक्ष्मण लोट एवं जिलाध्यक्ष अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस जिला भीलवाड़ा महादेव लोट एवं समाज के वरिष्ट जन समाज के राष्ट्रीय खिलाड़ी अमन लौट का भी अभिनंदन किया गया इस अवसर पर बनेड़ा का समस्त गारूएव लोट परिवार उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन कैलाश चंद्र गारू ने किया । अल्पाहार के साथ ही कार्यक्रम का सहर्ष समापन हुआ ।

Similar News