बिजली कटौती और अव्यवस्थित विद्युत वितरण व्यवस्था से परेशान उपभोक्ता,

By :  vijay
Update: 2024-09-24 05:48 GMT

बनेड़ा ( केके भण्डारी ) बनेड़ा और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में पिछले काफी समय से अनियमित बिजली कटौती और अव्यवस्थित विद्युत वितरण व्यवस्था से क्षेत्रवासी परेशान हो चुके हैं । लोगों का कहना है कि बिजली विभाग के अधिकारी मनमाने रूप से आए दिन बिजली की कटौती कर देते हैं और जब बिजली आती है तब भी उचित वोल्टेज से नहीं आती जिससे अनेक बार विद्युत उपकरण खराब हो चुके हैं साथ ही कम वोल्टेज के कारण पंखे तक नहीं चल रहे हैं। विभाग के अधिकारियों को जब फोन किया जाता है तो अधिकांशत समय तो फोन उठाते ही नहीं है और उठा भी लेते हैं तो संतोषप्रद जवाब नहीं देते हैं । परेशान उपभोक्ताओं अब बिजली विभाग और उनके जिम्मेदार अधिकारियों को सोशल मीडिया पर जम कर ट्रोल कर रहे हैं । साथ ही प्रतिनिधियों से बिजली संबंधित इन समस्याओं को जल्दी से निराकरण करने की मांग कर रहे हैं ।

Similar News