रामसरोवर तालाब में आने वाले पानी की आव में अवरोधक बने मलवे - कचरे को कराया साफ

बनेड़ा ( केके भण्डारी )
बनेड़ा कस्बे के प्रमुख जल स्रोत रामसरोवर तालाब में पानी की आव में अवरोधक बने मलवे - कचरे को बनेड़ा दरबार गोपाल चरण सिसोदिया ने खुद मौके पर पहुंच कर साफ कराया ।
रामसरोवर तालाब में विभिन्न दिशाओं से बरसात के पानी की आवक होती है और इन पानी के रास्ते की साफ सफाई बरसात आने के 1 महीने पहले ही हो जानी चाहिए, लेकिन जिम्मेदारों की लापरवाही के कारण पानी के आवक के रास्ते की साफ सफाई नहीं हुई जिस कारण पानी के रास्ते आव में अनेक जगह सूखी लकड़ियों, कांटे, कचरा आदि मलवे के रूप में जमा हो गए जो की पानी की आव में अवरोधक बन रहे थे । इसकी जानकारी मिलते ही बनेड़ा दरबार खुद मौके पर पहुंचे और पानी के अवरोध के रूप में जमा हुआ कचरा मलवा देखकर तुरंत जेसीबी संचालक को फोन किया और जेसीबी के पहुंचते ही मौके पर खड़े रहकर दिशा निर्देश देते हुए इन मलवे के अवरोध को हटाया गया जिससे कि आव का पानी सुचारु रूप से तालाब तक पहुंच सके ।