बनेडा तहसील की 7 ग्राम पंचायतों का थाना एंव उपअधीक्षक कार्यालय यथावत करने की मांग

By :  vijay
Update: 2025-02-21 08:46 GMT


बनेड़ा ( केके भण्डारी )

भीलवाडा जिला पुनर्गठन में बनेडा तहसील की 7 ग्राम पंचायतों का थाना एंव उपअधीक्षक कार्यालय पूर्ववत करवाने के सम्बन्ध में बनेड़ा कस्बे वासियों का एक प्रतिनिधिमंडल है भीलवाड़ा पुलिस अधीक्षक से मिला ।

भीलवाड़ा पुलिस अधीक्षक से मिलकर कस्बे वासियों ने अवगत कराया की राजस्थान सरकार द्वारा पूर्व में किये गये जिला पुनर्गठन को निरस्त कर शाहपुरा को पुनः भीलवाडा जिले में शामिल कर लिया गया है। इसके साथ ही बनेडा ग्राम से टूटकर 7 ग्राम पंचायते बबराणा, आमली. बरण, बालेसरिया, चमनपुरा महुआ खुर्द, रूपाहेली खुर्द का पुलिस थाना बनेडा/रायला नहीं किया गया है। जबकि अन्य सभी सरकारी विभागो का परिवर्तन हो चुका है और ग्राम बनेडा से शाहुपरा उप अधीक्षक पुलिस कार्यालय की दूरी 30 किलो मीटर है जबकि माण्डल उपअधीक्षक पुलिस कार्यालय की दूरी मात्र 10 किलो मीटर ही है। इस कारण तार्किक रूप से भी गलत है आम जनता को अनावश्यक परेशान होना पडता है। इसलिए बनेडा थाना क्षेत्र का पुलिस उपअधीक्षक कार्यालय भी पूर्व की भांति माण्डल करवाने का श्रम करावें ताकि आम जनता को सुविधा मिल सके।

कस्बेवासियों द्वारा लिखित में पत्र सौंप कर सभी 7 ग्राम पंचायतो का थाना क्षेत्र पुनः बनेड़ा बनेड़ा थाना करने के साथ साथ बनेडा क्षेत्र का पुलिस उपअधीक्षक का कार्यालय पूर्व की भांति माण्डल करवाने की मांग की गई । इस दोरान मनीष देराश्री, अरविंद कुमार अजमेरा, हेमंत कुमार सेन, योगेश लाड़, विमल कुमार नुवाल, महावीर जीनगर आदि उपस्थित रहे ।

Similar News