राजकीय महाविद्यालय में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम' के तहत किया श्रमदान

By :  vijay
Update: 2024-09-21 18:36 GMT



बनेड़ा ( केके भण्डारी )

राजकीय महाविद्यालय बनेड़ा में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम 2024 के तहत महाविद्यालय परिसर में श्रमदान करते हुए साफ सफाई का कार्य किया गया । स्थानीय महाविद्यालय के प्राचार्य (प्रो.)डॉ.के.एल. मीणा ने बताया कि राष्ट्र सेवा योजना में स्वच्छता ही सेवा जैसे अभियानों से जुड़कर स्वच्छ परिसर हेतु किए गए प्रयास से समस्त छात्र-छात्राएं प्रेरित हो सकेंगे तथा अपने आसपास रहने वाले लोगों को भी स्वच्छता हेतु प्रोत्साहित करेंगे जो कि स्वच्छ भारत मिशन अभियान के लिए एक महत्वपूर्ण कदम होगा । कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर सिद्धार्थ कुमार देसाई ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना में स्वच्छता ही सेवा अभियान का आगाज दिनांक 17.09.2024 से हुआ तथा इस अभियान में विभिन्न कार्यक्रम दिनांक 02.10.2024 तक प्रस्तावित है। उक्त अभियान की इस श्रृंखला में आज समस्त स्वयंसेवकों द्वारा श्रमदान कर महाविद्यालय परिसर में अनावश्यक एवं अनुपयुक्त घास को हटाकर परिसर को स्वच्छ किया गया तथा वृक्षारोपण के तहत पूर्व में लगाए गए पौधों के आसपास साफ सफाई कर उनकी रक्षा हेतु बेहतर प्रयास किए गए। इन्होंने बताया कि केंद्र सरकार युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के माध्यम से स्वयंसेवक समाज को स्वच्छता के प्रति जागरूक करेंगें साथ ही भारत को स्वच्छ एवं प्लास्टिक मुक्त बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे । इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के संकाय सदस्य ज्योति रानी रिठोदिया, ऋतुराज टोंग्या तथा राजकुमार मीणा भी उपस्थित रहे।

Similar News