खाखला में आग लगने से आस-पास के खेतों की बाड़ एवं घास जली

By :  vijay
Update: 2025-04-05 13:54 GMT
  • whatsapp icon

बनेड़ा हेमराज तेली | कस्बें के माली मौहल्ला में स्थित मंन्शा पूर्ण बालाजी के पास स्थित एक खेत में आग लग जाने से खाखला व आस-पास के खेतों की बाड़ एवं घास जलकर राख हो गई। बनेड़ा थाने के सहायक उप निरीक्षक हरि सिंह मीणा ने बताया कि माली मौहल्ला के पास स्थित उदय लाल पिता मोहनलाल माली के खेत में आग लग जाने से खाखला जलकर राख हो गया। तथा आस-पास के खेतों में बाड़ एवं घास जल गई थी। कोई जनहानि नहीं हुई, कस्बें के नागरिकों के अथक प्रयासों से तथा भीलवाड़ा से आई फायर ब्रिगेड गाड़ी द्वारा आग पर काबू पाया गया। 

Tags:    

Similar News